वाराणसी से ब्रेड लेकर आ रहा वाहन हाईमास्ट पोल से टकराया
Pratapgarh-kunda News - पट्टी में वाराणसी से ब्रेड लेकर जा रहा तेज रफ्तार वाहन अचानक चालक को झपकी आने से हाईमास्ट पोल से टकरा गया। इस हादसे में चालक विपिन और उसका सहयोगी दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और...
पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी से ब्रेड लेकर प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ब्रेड वाहन मंगलवार को पट्टी बाईपास किराए पर लगे हाईमास्ट के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का कारण वाहन चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे में वाहन चालक और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वाराणसी से ब्रेड लेकर प्रतापगढ़ एवं सुल्तानपुर आने वाले वाहन को जौनपुर के मुफ्तीगंज निवासी विपिन पुत्र नरसिंह चला रहा था। सहयोगी के रूप में जौनपुर के ही निहोरा गांव के निवासी दिलीप निषाद पुत्र कैलाश उसके साथ इस वाहन पर था। रात में वाराणसी से ब्रेड लोडकर प्रतापगढ़ के विभिन्न बाजारों और सुल्तानपुर में सप्लाई करने के लिए चालक के साथ उसे पर सवार सहयोगी निकले थे।
पट्टी नगर के बाईपास तिराहे पर एक स्वीट हाउस के सामने पहुंचते ही चालक विपिन को अचानक झपकी आ गई। तेज गति से जा रहा वाहन सीधे सड़क के मध्य में स्थापित लोहे के हाईमास्ट पोल से जा टकरा गया। टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि हाईमास्ट पोल भी टेढ़ा हो गया। हादसे में चालक विपिन के सिर और हाथों में गंभीर चोटें आईं। जबकि उसके सहयोगी दिलीप निषाद के चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।