जॉर्जिया वोल ने जीता आईसीसी महिला ''प्लेयर ऑफ द मंथ'' का पुरस्कार - (A)
ऑस्ट्रेलियाई जॉर्जिया वोल मार्च की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी दुबई। पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई जॉर्जिया वोल मार्च की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी दुबई। पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को मार्च के लिए महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने हमवतन एनाबेल सदरलैंड और अमेरिका की चेतना प्रसाद को पछाड़ कर पुरस्कार जीता है। 21 वर्षीय वोल ने मार्च में व्हाइट फर्न्स पर ऑस्ट्रेलिया की 3-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वोल ने पहले मैच में 31 गेंदों पर 50 रन, दूसरे में 20 गेंदों पर 36 रन और अंतिम मैच में 57 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह पुरस्कार जीता है। दिसंबर 2024 में एनाबेल सदरलैंड ने, जनवरी में बेथ मूनी और फरवरी में एलन किंग यह पुरस्कार जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।