ताई के घर को निकली नाबालिग लापता
घर से अपनी ताई के घर को निकली नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है।

काशीपुर। घर से अपनी ताई के घर को निकली नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है। मानपुर रोड, बिजली हाइडिल के पास निवासी मंजू पत्नी सर्वेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 14 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्री अंजलि मोहल्ला कटोराताल निवासी अपनी ताई के घर जाने के लिए निकली थी। लेकिन वह वहां शाम तक नहीं पहुंची और न ही वापस घर आई। उसने आसपास और परिचितों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। मां ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।