Congress Protests Against Rising Prices Corruption and Unemployment in Purola पुरोला में कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन , Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsCongress Protests Against Rising Prices Corruption and Unemployment in Purola

पुरोला में कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों पर अपना रोष व्यक्त किया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 15 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला में कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तिराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपना रोष व्यक्त किया। कांग्रेसियों ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि धामी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो रही है। पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान व ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई आसमान छू रही है और युवाओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने रोजगार सृजन के अपने वादों को पूरा नहीं किया है और भर्ती परीक्षाओं में लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, जगबीर सिंह, उपेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, प्रीतम सिंह, हरिमोहन जुवांठा, लोकेंद्र रावत, सुभाष नेगी, जगदेव सिंह, भगत सिंह, पानपति, सुलोचना शर्मा, अतोला देवी, अंकित चौहान, मोहन लाल भूराटा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।