रिश्तेदार पर लगाया चोरी का आरोप
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के निवासी संजय पांडे ने अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र जोशी पर चोरी का आरोप लगाया है। संजय का कहना है कि धर्मेंद्र ने 12 जनवरी 2025 को उनके घर से 10 हजार रुपये और चार तोले सोने के जेवर...

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत निवासी एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार पर चोरी करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस में इस मामले में चार महीने बाद तहरीर सौंपी है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरी उडियार पुरकोट निवासी संजय पांडे ने मंगलवार को कोतवाली में एक तहरी है। इसमें अभियुक्त धर्मेंद्र जोशी हरी नगर इंद्र नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश के खिलाफ उनके घर से चोरी किए जाने की शिकायत की है। संजय पांडे का कहना है कि 12 जनवरी 2025 को धर्मेंद्र जोशी जो की उनका ही रिश्तेदार है उनके घर पर आया हुआ था। जो घर पर अकेला रुका था। तभी धर्मेंद्र जोशी ने अकेले का फायदा उठाकर घर से 10 हजार की नगदी और लगभग चार तोले सोने के जेवर चोरी कर फरार हो गया। उन्होंने पुलिस से जल्द इस मामले में कार्रवाई कर उनके चोरी सोने के जेवर वापस दिलाने की मांग की है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा कि वादी द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है चोरी करने वाला वादी का ही रिश्तेदार है। उन्होंने धारा 175(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।