जेबरा गांव में जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग
जेबरा गांव की सड़क पिछले बरसात में हुई मूसलाधार बारिश से खोखली हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसका जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो आने वाली बरसात में सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है, जिससे कई गांवों...

पेटरवार, प्रतिनिधि। बीते बरसात में पानी के बहाव से जेबरा गांव की खोखली हुई सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो कभी भी हो यानक हादसा हो सकता है। इस बाबत जेबरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गत बरसात में हुए मूसलाधार बारिश के दौरान ग्रामीण सड़क अंदर ही अंदर पूरी तरह से खोखली हो चुकी है। इस खोखले और जर्जर सड़क को बरसात के पहले बनाने की दिशा में पहल नहीं की गई तो एक बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर आने वाले बरसात के समय सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया तो जेबरा, ओरदाना, अच्छैया ओर झिरके गांव का संपर्क जेबरा गांव से पूरी तरह से कट जायेगा और जेबरा गांव आने के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना होगा।
बताया जाता है कि प्रखंड के ओरदाना पंचायत के जेबरा गांव में 25 वर्ष पूर्व एक पी सी सी पथ का निर्माण कराया गया था जो वर्तमान समय में काफी जर्जर हो चुका है। गत वर्ष हुई मूसलाधार बारिश के कारण पी सी सी पथ के नीचे का भाग खोखला हो चुका है जिसके कारण जगह - जगह पी सी सी पथ टूट गया है। गांव की सड़क होने के कारण ट्रेक्टर सहित छोटी वाहनों का आवागमन हमेशा होते रहता है। ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए ट्रेक्टर का चलना इस पथ पर बंद कर दिया गया है। जिस कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ओर खेतों के बीच में वर्षो पूर्व बनाया गया पी सी सी पथ खेत के पानी के बहाव होने से जैसे - जैसे पी सी सी पथ के नीचे का मिट्टी कटते जा रहा है वैसे - वैसे सड़क टूटते जा रही है। अगर इस पथ का अविलंब निर्माण नहीं कराया गया तो कभी भी भयानक हादसा हो सकता है और कई गांवों का संपर्क टूट जायेगा। इस पथ के टूट जाने से एक हजार से ज्यादा लोगों का संपर्क एक दूसरे गांव से कट जायेगा जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।