Preparation for Char Dham Yatra District Magistrate Reviews Progress of Ongoing Works गंगोत्री-यमुनोत्री में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करें: डीएम , Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsPreparation for Char Dham Yatra District Magistrate Reviews Progress of Ongoing Works

गंगोत्री-यमुनोत्री में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करें: डीएम

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने गंगोत्री-यमुनोत्री में निर्माण कार्यों की प्रगति पर जोर दिया और संबंधित विभागों को कार्य शीघ्र पूरा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 15 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
गंगोत्री-यमुनोत्री में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करें: डीएम

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सोमवार शाम को वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेते हुए गंगोत्री-यमुनोत्री में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को सभी कार्य शीघ्र पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि को यमुनोत्री धाम में स्नान घाट, वनवे मार्ग सुधारीकरण और घोड़ा पड़ाव में रेन शेल्टर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने को कहा। साथ ही जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक सुधार करने और पैदल मार्ग पर अधिक ऊंचाई वाली सीढ़ियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हेलीपैड से धाम तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करें। भीड़ नियंत्रण को लेकर बेरिकेडिंग आदि के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए क्यू मैनेजमेंट को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाया जाए। घोड़ा-खच्चर के पंजीकरण और परीक्षण में तेजी लाने के निर्देश जिला पंचायत व पशुपालन विभाग को दिए। बैठक में एसपी सरिता डोबाल, सीडीओ एसएल सेमवाल, एडीएम पीएल शाह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।