चाइल्डलाइन की पहल से बालिका वधू बनने से बची बच्ची
विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव में 15 वर्षीय बच्ची का विवाह तय था, जो 19 अप्रैल को होना था। चाइल्डलाइन को सूचना मिलने पर टीम ने कार्रवाई की और बच्ची के परिवार को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में...

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव की बच्ची बालिका वधू बनने से बच गई। आधार कार्ड के अनुसार बच्ची की उम्र महज 15 वर्ष थी। बताया जाता है कि बच्ची का विवाह बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तय किया गया था। आगामी 19 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। घर में वैवाहिक रस्म की सारी तैयारियां चल रही थी। मंगलवार को बच्ची के लगन का कार्यक्रम था। इस बीच किसी ने बाल विवाह होने की गुप्त सूचना चाइल्डलाइन को दी। सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन की टीम सक्रिय हुई। मंगलवार को चाइल्डलाइन की परियोजना समन्वयक प्रियंका कुमारी ने विष्णुगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को जानकारी देकर इस पर रोक लगाने का आवेदन दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम सत्यापन के लिए उनके घर गई। बच्ची के पिता एवं परिजनों को प्रखंड मुख्यालय बुलाकर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम तथा इसके होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस बाल कल्याण पदाधिकारी ग्लेडिस बरजो, मुखिया, पंचायत सचिव, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पिता ने बांड लिख कर सरकार द्वारा पारित बाल विवाह अधिनियम के अनुसार बच्ची की शादी करने का शपथ दिया। चाइल्डलाइन के इस प्रयास से बच्ची का समय से पूर्व विवाह पर विराम लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।