Celebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Unity and Respect बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Unity and Respect

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती

Rampur News - सोमवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पूर्व विधायक प्रत्याशी राधेश्याम राही ने विभिन्न गांवों में जाकर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बाबा साहेब के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 16 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती

सैफनी। सोमवार देर शाम तक क्षेत्र में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नगर निवासी एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी राधेश्याम राही ने दनियांपुर, सैफनी, रवाना पटटी, नन्द गांव, टांडा, जयडोली, दिव्या नगला, खरसोल, रायपुर का मंझरा सहित कई गांवों का दौरा किया और वहां बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राही ने अपने संबोधन में बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे का मार्ग प्रशस्त किया। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में एकता और समरसता को मजबूती दें।

इस मौके पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ सैफनी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार सागर, अंकित सागर, एडवोकेट छत्रपाल सिंह सागर, डीपी सागर, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव ओम सागर, धर्मेंद्र सागर, यासीन खान, विवेक सागर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहेब के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।