महीनों से खराब पड़ा हैंडपंप भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे दुकानदार व राहगीर
Kannauj News - कन्नौज के सरायमीरा इलाके में जीटी रोड पर स्थित सरकारी हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़ा है। गर्मी में पीने के पानी की भारी कमी हो रही है। दुकानदारों और राहगीरों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है या बोतल...

कन्नौज। शहर के सरायमीरा इलाके में जीटी रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम के पास लगा सरकारी हैंडपंप पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है। इसके चलते आस-पास के दुकानदारों और राहगीरों को पीने के पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इस चिलचिलाती गर्मी में पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। शहर के व्यस्त इलाके में लोगों के पीने के पानी की सुविधा के लिए यहां हैंडपम्प लगाया था। आस-पास के कई दुकानदार और वहां से गुजरने वाले राहगीर अपनी प्यास बुझाने के लिए इसी हैंडपंप पर निर्भर थे। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी खराब पड़े इस हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई है।
आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि हैंडपंप खराब होने की वजह से उन्हें पीने के पानी के लिए या तो दूर जाना पड़ता है या फिर मजबूरन पानी की बोतलें खरीदनी पड़ती हैं। जो इस महंगाई में अतिरिक्त बोझ है। भीषण गर्मी के कारण पानी की खपत बढ़ गई है ऐसे में हैंडपंप का खराब होना उनकी मुश्किलों को दोगुना कर रहा है। राहगीरों को भी गला तर करने के लिए कोई अन्य नजदीकी साधन उपलब्ध नहीं है। लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने का प्रयास किया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। हैंडपंप जस का तस खराब पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।