Deputy CM Orders Timely Opening of Community Health Center Patients Left Waiting डिप्टी सीएम के आदेश के बावजूद समय से नहीं खुली सीएचसी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDeputy CM Orders Timely Opening of Community Health Center Patients Left Waiting

डिप्टी सीएम के आदेश के बावजूद समय से नहीं खुली सीएचसी

Gorakhpur News - हरनहीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का समय पर खुलना अभी भी सुनिश्चित नहीं हुआ है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण के दौरान शिकायतों के बाद आदेश दिया था कि अस्पताल शुक्रवार से समय पर खुलेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 18 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम के आदेश के बावजूद समय से नहीं खुली सीएचसी

हरनहीं/खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) हरनहीं के दिन बहुरते नजर नहीं आ रहे हैं। डिप्टी सीएम का आदेश यहां ताक पर है। यह अस्पताल समय से खुल ही नहीं रहा। गुरुवार को इस अस्पताल का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण किया था। तब लोगों ने शिकायत की थी कि अस्पताल समय से नहीं खुलता। डिप्टी सीएम ने तत्काल कठोर आदेश देते हुए कहा था कि शुक्रवार से अस्पताल समय से खुल जाए। इसके अनुपालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ इसका पालन कराना सुनिश्चित करें। डिप्टी सीएम का आदेश 24 घंटे भी अधिकारियों के जेहन में असर नहीं कर सका। शुक्रवार को अस्पताल सुबह नौ बजे तक बंद रहा। जबकि एक दर्जन मरीज अस्पताल में डॉक्टर का इंतजार करते रहे। चार मरीजों को एआरवी लगानी थी। सरकारी आदेशों में सीएचसी के ओपीडी के शुरू होने का समय सुबह आठ बजे है। करीब साढ़े नौ बजे फार्मासिस्ट अमरेन्द्र मौर्या ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर समेत 16 स्टाफ हैं। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने पूछने पर बताया कि जो भी समस्याएं सामने आएंगी, जल्द ही उसका निवारण कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।