सीएस की सुरक्षा में हुई चूक पर गठित हुई जांच टीम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 फरवरी को केशोपुर गांव में आगमन के दौरान सुरक्षा चूक हुई। मुख्यालय ने इस पर डीएम अंशुल अग्रवाल को पत्र भेजा है। डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई है, जिसने 11 अधिकारियों...

शोकॉज सुरक्षा चूक को लेकर मुख्यालय ने डीएम को भेजा पत्र ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण बक्सर, हमारे संवाददाता। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पिछले 15 फरवरी को आगमन हुआ था। सीएम का कार्यक्रम सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव में हुआ था। इस दौरान सुरक्षा में चूक होने पर मुख्यालय से डीएम अंशुल अग्रवाल को पत्र भेजा गया है। इस मामले की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। जिसमें अध्यक्ष डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, सदस्य डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अंसारी को बनाया गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम ने ड्यूटी पर तैनात करीब 11 पदाधिकारियों को शोकॉज नोटिस दिया गया है। उनसे इस संबंध में जवाब की मांग की है। इस मामले में जांच चल रही है। वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार केशोपुर गांव में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हुआ था। उस दौरान अचानक भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसमें स्थानीय ग्रामीण सहित अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे। सभी सीएम की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। हालांकि भीड़ को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया था। निर्धारित सीमा से आगे किसी को बढ़ने नहीं दिया गया था। सीएम की सुरक्षा के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य ने खुद कमान संभाल रखी थी। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा का बेहतर प्रबंध किया गया था। जिससे किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि मुख्यालय स्तर से सुरक्षा को लेकर हर एक क्षण पर कड़ी नजर रखी गई थी। वहीं इस संबंध में डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल ने बताया कि टीम हर एक पहलू की गहरायी से जांच कर रही है। संबंधित पदाधिकारियों को नोटिस दिया जा चुका है। जल्द रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इन पदाधिकारियों से मांगा गया शोकॉज जिला अवर निबंधक असित कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी अनिश तिवारी, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार कुंदन, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण विकास कुमार, ब्रह्मपुर बीडीओ सोनू कुमार, सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा, सिमरी सीओ भगवती शंकर पांडेय, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार, रोहित कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सिमरी हरेंद्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त कृष्ण सिंह व राजस्व पदाधिकारी भोला सिंह यादव शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।