व्यवहार न्यायालय में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
बक्सर के स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जलजमाव की समस्या के निराकरण हेतु नाले का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ। जिला जज हर्षित सिंह ने अधिवक्ताओं की मांग पर शिलान्यास किया। इसके साथ ही, एटीएम...

निराकरण एटीएम और डाकघर के लिए स्थल चयनित करने का निर्देश बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव से होती है परेशानी फोटो संख्या-15, कैप्सन-शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में नाला निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जिला जज हर्षित सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ की मांग पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया। बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव की समस्या के निराकरण को लेकर अधिवक्ताओ ने जिला जज हर्षित सिंह से अनुरोध किया था। जिस पर जिला जज ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि अधिवक्ताओं की अलग-अलग समस्याओ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अवगत कराते हुए पानी निकासी, महिला शौचालय, एटीएम और डाकघर की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया था। एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में परिसर में एटीएम व डाकघर के लिए स्थल चयनित करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि, बरसात में परिसर में जलजमाव हो जाता है। जिससे अधिवक्ताओ को कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नाला निर्माण से अधिवक्ताओं को राहत मिलेगी। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद नियमतुल्ला फरीदी, रेडक्रास के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, मिथिलेश कुमार व अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।