नैनीजोर पथ से हटाया गया पेड़, सुगम हुआ आवागमन
ब्रह्मपुर-नैनीजोर मुख्य सड़क पर पिछले एक सप्ताह से गिरे बबूल के पेड़ को शुक्रवार को हटा दिया गया। एसडीओ राकेश कुमार ने इस मामले में कार्रवाई की, जिससे वाहन चालकों को राहत मिली। यह सड़क उत्तरप्रदेश के...

हिन्दुस्तान का असर ------------- राहत एक सप्ताह पहले आई आंधी में सड़क के बीच में गिर गया था पेड़ वाहनों के आवागमन में हो रही परेशानी, एसडीओ ने लिया एक्शन फोटो संख्या-13, कैप्सन-ब्रह्मपुर-नैनीजोर सड़क से पेड़ हटने के बाद शुरू हुआ आवागमन। ब्रह्मपुर/डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। ब्रह्मपुर-नैनीजोर मुख्य सड़क पर पिछले एक सप्ताह से गिरे बबूल के पेड़ को संबंधित विभाग ने शुक्रवार को हटा दिया है। आपके अपने हिन्दुस्तान ने 18 अप्रैल के अंक में पृष्ठ संख्या दो पर नैनीजोर पथ पर एक सप्ताह से गिरा है पेड़, खेत से गुजर रहे वाहन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। प्रकाशित खबर पर एसडीओ राकेश कुमार ने एक्शन लिया जिससे आम लोगों का आवागमन सुगम हुआ। नैनीजोर से होकर गुजरने वाली सड़क उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के दर्जनों गांवों को जोड़ती हैं। इस सड़क से नैनीजोर, पांडेयपुर, चंद्रपुरा महुआर, चकनी, दुल्लुपुर, एकडाढ़ और जवही दियर सहित दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है। एक सप्ताह पूर्व आई आंधी-पानी में सड़क के बीचो-बीच बबूल का बडा पेड़ गिर गया था। सड़क पर पेड़ गिरने के कारण वाहनों का परिचालन खेत से होकर हो रहा था। सड़क से पेड़ नहीं हटाए जाने से लोग काफी परेशान थे। खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र हटाने का आदेश दिया। शुक्रवार को सड़क से पेड़ हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। हिन्दुस्तान की इस पहल का महुआर के चन्देश कुमार, शत्रुघन सिंह और चंद्रपुरा के शशि पाठक ने सराहना करते हुए कहा कि सचमुच दैनिक हिन्दुस्तान आमजन के सुख-दुख का साथी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।