Deadline Extended for EKYC Beneficiaries Must Complete Process by June 30 to Retain Ration Benefits 30 जून तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से कटेगा नाम, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDeadline Extended for EKYC Beneficiaries Must Complete Process by June 30 to Retain Ration Benefits

30 जून तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से कटेगा नाम

सरकार ने ईकेवाईसी के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। यदि लाभुक इस तारीख तक ईकेवाईसी नहीं कराते हैं, तो उन्हें राशन के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। प्रशासन ने ईकेवाईसी की प्रगति पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 18 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
30 जून तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से कटेगा नाम

दिया निर्देश विभाग ने पहले ईकेवाईसी के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित थी अंतिम मौका चूकने वाले लाभुकों को राशन के लाभ से होना पड़ेगा वंचित 82.86 प्रतिशत सिमरी प्रखंड में हुआ ईकेवाईसी 78.1 प्रतिशत सबसे कम नावानगर में ईकेवाईसी डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। ईकेवाईसी कराने के लिए विभाग ने लाभुकों को एक और मौका दिया है। पहले 31 मार्च तक ईकेवाईसी कराने की तिथि निर्धारित थी। लेकिन बाद में विभाग ने लाभुकों को एक और मौका देते हुए ईकेवाईसी के लिए 30 जून की अंतिम तारीख निर्धारित की है। इस अवधि में ईकेवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का अनाज 1 जुलाई से बंद हो जाएगा। ईकेवाईसी की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में एमओ की बैठक हुई। जिसमें शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया है। सरकार अंत्योदय और पीएचएच के लाभुकों को मुफ्त में हर माह राशन देती है।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएचएच के लाभुक को 1 किलो गेहूं और 4 किलोग्राम चावल देने का प्रावधान है। इसी तरह अंत्योदय के लाभुक को 7 किलोग्राम गेहूं और 28 किलोग्राम चावल मुफ्त में देना है। एमओ विजय कुमार तिवारी ने बताया कि राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। इसके लिए राशन कार्ड और आधार लेकर डीलर के यहां जाना होगा। जहां ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर ईकेवाईसी की प्रक्रियां को पूरा करना होगा। साथ ही मोबाइल एप से भी उपभोक्ता अपना ईकेवाईसी कर सकते है। ईकेवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड न सिर्फ डिलीट होगा। बल्कि उन्हें प्रतिमाह मिलने वाले राशन से वंचित होना पडेगा। 80 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया अनुमंडल डुमरांव अनुमंडल ईकेवाईसी करने में अभी तक लगभग 80 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल कर लिया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिमरी में 82.86,डुमरांव में 80.76,ब्रह्मपुर में 83.34,चक्की में 80.9,केसठ में 79.64, चौगाईं में 79.06 और नावानगर प्रखंड में 78.1 ईकेवाईसी का काम पूरा कर लिया गया है। प्रशासन व डीलरों के काफी प्रयास के बाद भी कुछ लाभुक ईकेवाईसी कराने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे है। बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि प्रखंडों के एमओ ईकेवाईसी का मॉनिटरिंग कर लक्ष्य हासिल करने की दिशा में पहल करेंगे। कहा कि हर हाल में ईकेवाईसी का लक्ष्य प्राप्त करना है। एसडीओ ने कहा कि निर्धारित तारीख तक यदि कोई लाभुक ईकेवाईसी नहीं कराता है, तो निश्चित रुप से उनका नाम राशन कार्ड से विलुप्त कर राशन के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।