Coca-Cola Factory Inspection Issues Addressed Production Set for September अपर मुख्य सचिव ने औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCoca-Cola Factory Inspection Issues Addressed Production Set for September

अपर मुख्य सचिव ने औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव डॉ. मिहिर कुमार ने नावानगर में औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कोकाकोला फैक्ट्री में ड्रेनेज सहित समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए। सितंबर माह तक उत्पादन शुरू करने का आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 18 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
अपर मुख्य सचिव ने औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण

कई निर्देश औद्योगिक इकाई में ड्रेनेज व अन्य समस्याओं के निराकरण को दिए निर्देश सितम्बर माह तक कोकाकोला फैक्ट्री को चालू करने का दिया गया निर्देश फोटो संख्या-11, कैप्सन-शुक्रवार को नावानगर में एथनॉल कंपनी का निरीक्षण करते अपर मुख्य सचिव डॉ. मिहिर कुमार। नावानगर, एक संवाददाता। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. मिहिर कुमार सिंह ने नावानगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बियाडा के ऑफिस सहित सभी औद्योगिक इकाइयों का जायजा लिया। भारत प्लस इथनॉल फैक्ट्री में उत्पादन इकाई का निरीक्षण कर कम्पनी के सीएमडी अजय सिंह से जानकारी ली। इसके बाद कोकाकोला के निर्माणाधीन फैक्ट्री का निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ड्रेनेज सिस्टम आदि कई समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कोकाकोला के अधिकारियों को अगले सितंबर माह तक इकाई में उत्पादन शुरू करने का निर्देश दिया गया है। अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण व समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिए जाने पर औद्योगिक इकाई के लोगों में खुशी थी। एथनॉल फैक्ट्री के सीएमडी अजय सिंह ने बताया कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश में उद्योग क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। निरीक्षण के दौरान डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ आलोक नारायण वत्स व अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।