ट्रक की टक्कर से कार सवार बाल-बाल बचे
Gorakhpur News - सोनबरसा बाजार में शुक्रवार शाम को एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद फोरलेन पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे सोनबरसा...

सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन क्रासिंग पर शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिसमे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास लक्ष्मीपुर टोला निवासी महेंद्र सिंह शुक्रवार की शाम को अपनी कार लेकर सोनबरसा बाजार फोरलेन क्रासिंग पार कर रहे थे, उसी दौरान कसया की तरफ जा रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
जिसमे कार क्षतिग्रस्त हो गई। फोरलेन पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा। कार में दो लोग सवार थे। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को किनारे कराया उसके बाद आवागमन बहाल हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।