सभी नागरिकों को समानता व धर्मनिरपेक्षता की दी आजादी
दरभंगा में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। नेताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संविधान के सिद्धांतों पर...

दरभंगा । भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब ने एक ऐसे संविधान की रचना की जिसकी नजरों में देश के सभी नागरिकों को समानता और धर्मनिरपेक्षता के साथ रहने की आजादी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पं. रामनारायण झा और संचालन कांग्रेस प्रवक्ता मो. असलम ने की। मौके पर डिप्टी मेयर नाज़िया हसन, जिला उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, राव बीरेंद्र, वरिष्ठ नेता गणेश चौधरी, रेयाज अली खां, दिनेश गंगनानी, लुतफुर रहमान आदि थे। इधर, लहेरियासराय गुदरी स्थित सीपीआई (एम) जिला कार्यालय प्रांगण में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी। वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता नरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि संकल्प सभा आयोजित की गई। अंबेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर धर्मनिरपेक्षता लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प के साथ-साथ न्याय समानता तथा जनकल्याण के लिए संघर्षों को तेज करने का संकल्प लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।