Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Enthusiasm हर्षोल्लास से मना डा. भीमराव अंबेडर का जन्मोत्सव, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Enthusiasm

हर्षोल्लास से मना डा. भीमराव अंबेडर का जन्मोत्सव

Bareily News - डा. भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विधायक और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 15 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
हर्षोल्लास से मना डा. भीमराव अंबेडर का जन्मोत्सव

डा. भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापपण किया गया। डा. अम्बेडकर पार्क विकास समिति की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर एम पी आर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा. एके गंगवार, चेयरमैन प्रेमलता राठौर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौर ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसमें समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद, महासचिव कुंवरसेन, हरस्वरुप, नेतराम, महेन्द्रपाल सागर आदि थे। गंगापुर गांव के एशियन विधि एवं न्यायिक विज्ञान महाविद्यालय में कॉलेज में एमडी एड नंदकिशोर, सचिव रेशम ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। ठिरिया सैदपुर गांव में बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में महापुरुषों की झांकियां निकाली गयी। बाद में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इसमें इसमें यशवंत सिंह बौद्ध, विजयपाल, हरीश सागर आदि थे। उधर निरंदापुर गांव में डा. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति की ओर से गांव के अंबेडकर पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन कर डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। इसमें पूर्व ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी, भगवानदास, रोहित, पोशाकीलाल, प्रेमदास, विवेक, विजयपाल, कमलेश, धर्मपाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।