Three-Day Shri Balaji Mahotsav Begins in Chandosi with Special Offerings and Yajna हनुमान जंयती के उपलक्ष्य में किया संकट मोचन महायज्ञ, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsThree-Day Shri Balaji Mahotsav Begins in Chandosi with Special Offerings and Yajna

हनुमान जंयती के उपलक्ष्य में किया संकट मोचन महायज्ञ

Sambhal News - चंदौसी में श्री मारुति नंदन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। सोमवार को संकट मोचन महायज्ञ के बाद 61 किलो लड्डू का विशेष भोग श्री बालाजी महाराज को अर्पित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 15 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जंयती के उपलक्ष्य में किया संकट मोचन महायज्ञ

चंदौसी। श्री मारुति नंदन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को तीन दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव का शुभारंभ किया गया था। सोमवार को संकट मोचन महायज्ञ के बाद श्री बालाजी महाराज को 61 किलो लड्डू का विशेष भोग लगाया जायेगा। श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष में आशीष गार्डन धर्मशाला के सामने स्थित पंडाल में तीन दिवसीय बालाजी महोत्सव का यज्ञ एवं भंडारा के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम आयोजक रेनू राघव ने बताया तीन दिवसीय बालाजी महोत्सव इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। यज्ञ एवं महाआरती के साथ बालाजी का भव्य संकीर्तन किया जायेगा। सोमवार को संकट मोचन महायज्ञ का आयोजन कर श्री बालाजी महाराज को 61 किलोग्राम के लड्डू का विशेष भोग लगाया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में बहादुर राणा, दीपक सिंह, अभिषेक सिंह, देव सिंह नरेश वन, आकाश राघव, मोहित राघव, अनमोल, हर्ष उपाध्याय, दीपांशु शर्मा, रेखा राघव, बिना राघव, अल्पना राघव आदि ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।