अंबेडकर जयंती पर अनुयाईयों ने निकाली शोभायात्रा
Bareily News - डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मढ़ी सत्याना मैदान में धूमधाम से मनाई गई। विधायक डा. डीसी वर्मा ने उनके योगदान को बताया। शोभायात्रा पुलिस सुरक्षा में निकाली गई, जिसमें कई नेता शामिल हुए। विभिन्न...

डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती अनुयाइयों ने मढ़ी सत्याना मैदान में धूमधाम से मनाई। विधायक डा. डीसी वर्मा ने आंबेडकर के योगदान को बताया। विशाला शोभायात्रा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाली। शोभायात्रा मेला स्थल पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार कातिब, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, राजू भारती, पिंटू सागर, तेजपाल सिंह फौजी, अजय वीर चौधरी, केपी राना, कैलाश शर्मा, शिव कुमार, सतेंद्र कुमार, हरीश प्रधान, अरवाज सिद्दीकी, जितेन्द्र गौड़, रामऔतार मौर्य, खेमेन्द्र मौर्य आदि शामिल हुए। तहसील सभागार में आंबेडकर जयंती पर उनके चित्र पर विधायक, ब्लाक प्रमुख, एसडीएम, तहसीलदार ने, नगर पंचायत में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता,राजीव गिरि, बब्लू आदि ने, थाने में सीओ एसओ ने माल्यार्पण किया। विक्रमपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा एवं सत्येंद्र सिंह ने आंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। डेलपुर में विधायक, ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र कुमार कुर्मी ने, सिल्लापुर में विधायक, ब्लाक प्रमुख व यशवंत सिंह ने, भिटौली नगला में जनशक्ति दल के पदाधिकारियों ने आंबेडकर जयंती मनाई। राजेंद्र प्रसाद डिग्री कलेज में आंबेडकर जयंती पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर विजय बहादुर बिष्ट व एनएसएस कार्यकम अधिकारी डा. बिजेंद्र प्रधान आदि ने छात्रों व शिक्षकों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। फतेहगंज पश्चिमी में कार्यक्रम में सतेंद्र यादव, कैलाश शर्मा, संजय चौहान, गोविंद सिंह चौहान, फूलचंद जाटव, अजय सक्सेना, अनार सिंह सागर, भाजपा नेता श्रुति गंगवार, तेजवरी सिंह गंगवार, अजय राजपूत, रवि मौर्य, शिवम वाल्मिक आदि मौजूद रहे। आंबेडकर जयंती मनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।