Rising Incidents of Animal Theft in Hyderabad Farmers in Panic हैदराबाद इलाके में पशु चोरों ने उड़ाई नींद, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRising Incidents of Animal Theft in Hyderabad Farmers in Panic

हैदराबाद इलाके में पशु चोरों ने उड़ाई नींद

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के हैदराबाद थाना क्षेत्र में जानवर चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में, ग्राम छितौनिया से एक किसान की भैस चोरों ने चुरा ली। पशुपालक दहशत में हैं और पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद इलाके में पशु चोरों ने उड़ाई नींद

गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र में जानवर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। एक के बाद एक जानवर चोरी किए जा रहे हैं। शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनिया से एक किसान की एक भैस चोर वाहन पर लाद ले गए। इलाके में बढ़ रही चोरी की वारदातों से पशुपालक दहशत में हैं। इससे पुलिस गश्त की पोल भी खुल गई। पशु चोर गिरोह ने थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनिया में रामपाल की पशुशाला से चोर एक भैस पार कर ले गए। जिसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई जब वह चारा डालने के लिए उठे। इससे पहले चोर थाना क्षेत्र के कोरैया गांव से अर्जुन चौहान की एक भैस खोल ले गए थे। इतना ही नहीं इससे और पहले दो अप्रैल को जानवर चोर गिरोह ने ग्रंट नंबर 18 के ग्राम रामपुर से दो भैस चोरी कर ली। जानवर चोरी की केवल यही घटनायें नहीं हैं। तमाम घटनायें हैं। कई घटनाओं को पुलिस ने दर्ज नहीं किया है। पशुपालक बताते हैं कि चोरों ने जानवर चोरी करने का तरीका बदल लिया है। अब वह जानवर पैदल लेकर नहीं जाते है। गांव के वाहर चार पहिया वाहन तैयार खड़ा रखते हैं और जानवर पहुंचते ही उसे लाद कर निकल जाते हैं। जिस कारण जानवरों का पता नहीं चल पाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।