सीएम योगी 19 को देंगे 1500 करोड़ के विकास कार्यो का तोहफा
Gorakhpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अप्रैल को रामगढ़झील परियोजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 438 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1060 करोड़ की 95...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अप्रैल को रामगढ़झील परियोजना क्षेत्र स्थित नौकायन से देवरिया बाईपास और वाणिज्यकर भवन तक फोरलेन के लोकार्पण और कलेक्ट्रेट की नई इमारत के शिलान्यास समेत करीब 1500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास करेंगे। इनमें 438 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1060 करोड़ की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
19 अप्रैल को अपराह्न 04 बजे मानबेला में जीडीए की आवासीय परियोजना रोहिणी एन्क्लेव के पास आयोजित होने वाले लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री, जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लोकार्पण एवं शिलान्यास होने वाली अधिकांश परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग, जल निगम और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की संस्थाओं की है। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के निर्देश पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने मातहतों को जनसभा स्थल को समतल कराने आदि तैयारी की जिम्मेदारी सौंप दी है। गुरुवार की सुबह से काम शुरू हो जाएगा। ज्यादातर परियोजनाएं सड़क और पर्यटन विकास से जुड़ी हैं। इन विकास परियोजनाओं से शहर और ग्रामीण विधानसभा के अलावा बांसगांव, सहजनवां, पिपराइच, चौरीचौरा और कैंपियरगंज की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।
-52 परियोजनाएं 438 करोड़ रुपये की करेंगे लोकार्पण
-95 परियोजनाएं 1060 करोड़ रुपये का करेंगे शिलान्यास
-19 को मानबेला क्षेत्र में लोकार्पण-शिलान्यास समारोह
गोड़धोइया नाले का निरीक्षण करेंगे सीएम
मानबेला में लोकार्पण- शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री, शहर में होने वाले जलभराव के निराकरण के लिए निर्माणाधीन गोड़धोइया नाले का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जेल बायपास रोड के पास आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए महानगर के सभी पार्षदों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।