8.71 करोड़ रुपये से बनेगी सड़कें, जलनिकासी का इंतजाम
Gorakhpur News - अच्छी खबर/ अवस्थापना निधि गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर मंडल के सभी जिलों गोरखपुर, देवरिया,

अच्छी खबर/ अवस्थापना निधि गोरखपुर। मुख्य संवाददाता
गोरखपुर मंडल के सभी जिलों गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर में अवस्थापना मद के करीब 8.71 करोड़ रुपये से रोड कनेक्टिविटी और जल निकासी के लिए नाली आदि का निर्माण होगा। इस संबंध में मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में नगरीय अवस्थापना विकास निधि की बैठक में अवस्थापना मद के धन से कराए जाने वाले विकास कार्य पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व में तैयार प्रस्ताव के अलावा कुछ नए कार्यों भी शामिल करने का निर्णय किया गया। मण्डलायुक्त ने सभी डीएम को पूर्व के प्रस्ताव की समीक्षा करने के साथ ही नए कार्यों का भी प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा है ताकि धन आवंटित किया जा सके। बैठक में बताया गया कि सर्वाधिक गोरखपुर में 5.32 करोड़, महराजगंज में 18.80 लाख, देवरिया में 2.44 करोड़ और 77.80 लाख रुपये उपलब्ध हैं। बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण आनंद वर्धन और वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी देवरिया, चारों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।