Uttarakhand almora brother sister digital arrest 65 lakh loot cyber thug pretended as police officer अल्मोड़ा:पुलिस अधिकारी बताकर धमकाया,भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर लूट लिए 65 लाख, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand almora brother sister digital arrest 65 lakh loot cyber thug pretended as police officer

अल्मोड़ा:पुलिस अधिकारी बताकर धमकाया,भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर लूट लिए 65 लाख

  • कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 16 दिनों के भीतर 65 लाख रुपये से ज्यादा रुपये ठग लिए। दोनों को बाल अपरहण गिरोह में शामिल होने की बात कहकर डराया गया। मंगलवार को पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 17 April 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा:पुलिस अधिकारी बताकर धमकाया,भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर लूट लिए 65 लाख

कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 16 दिनों के भीतर 65 लाख रुपये से ज्यादा रुपये ठग लिए। दोनों को बाल अपरहण गिरोह में शामिल होने की बात कहकर डराया गया। मंगलवार को पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक,पोखरखाली निवासी 80 वर्षीय पूरन चंद्र जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह सेवानिवृत्त सैनिक हैं। 23 मार्च को उन्हें दो अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आईं। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी आईडी बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह से जुड़ी हुई है। डरा-धमकाकर कॉलर ने उनके बैंक खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद 3.40 लाख रुपये की डिमांड की।

बुजुर्ग होने के कारण उन्होंने पोखरखाली में ही रहने वाली स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड अपनी बहन भगवती पाण्डे की मदद ली। 24 मार्च को रकम कॉलर के बताए खाते में डाल दी। बहन के बारे में पूरी जानकारी ली और उनके बच्चों को भी जेल भेजने की बात कहकर रकम ऐंठनी शुरू कर दी। सात अप्रैल तक आरोपियों ने दोनों को डिजिटल अरेस्ट कर सात किस्तों में 62,26,047 रुपये ट्रांसफर करवाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।