अगले सप्ताह से तीन सामुदायिक भवनों की सौगात
Shahjahnpur News - महंगे मैरिज लॉन में शादी करना अब गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का सपना नहीं रहेगा। नगर निगम ने तीन सामुदायिक केंद्र बनाए हैं, जिन्हें अगले सप्ताह जनता के लिए खोला जाएगा। इन केंद्रों से हजारों परिवारों...

महंगे मैरिज लॉन में शादी विवाह या कोई कार्यक्रम करना गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हमेशा सपना रहता था, अब ऐसे लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब नगर निगम द्वारा सहयोग राशि जमा कर कार्यक्रम करा सकेंगे। जिले के नगर निगम क्षेत्र में अब गरीब तथा मध्यम वर्ग के परिवार वालों को शादी विवाह जैसे कार्यक्रम करने के लाखों रुपए का खर्च करना नहीं पड़ेगा, जिसके लिए करीब चार करोड़ रुपए की लागत से नगर निगम में तीन सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। जिसे अगले सप्ताह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। नगर निगम के द्वारा बनाए गए तीन सामुदायिक भवनों को अगले सप्ताह आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी में अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के अहमदपुर नियाजपुर, फत्तेपुर रेती, सरायकाइयां सहित कई मोहल्ले के हजारों को सीधा फायदा होगा। पिछले कई वर्षों से नगर के लोगों के सामने कोई ऐसी बिल्डिंग नहीं थी, जिसमें किसी तरह का आयोजन किया जा सके। गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को छोटे से प्रोग्राम करने के लिए लाखों रुपए खर्च करके मैरिज लॉन किराए पर लेना पड़ता था।न निगम बनने के बाद नगर तमाम मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में सामुदायिक केंद्र की बड़ी समस्या थी। नगर आयुक्त डॉ. बिपिन मिश्रा ने समस्या को देखते हुए खाली पड़ी जमीनों पर सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से विचार विमर्श करने के बाद प्रस्ताव को शासन को भेज दिया। शासन से बजट जारी होते ही कार्य शुरू करा दिया। अब दो छोटे तथा एक बड़ा सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो गया है। तीनों सामुदायिक केंद्र का नामकरण भी हो गया है। नामकरण में अहमदपुर नियाजपुर वाले सामुदायिक भवन को कल्याण भवन के नाम से जाना जाएगा। इसका उद्घाटन होने के बाद आम लोगों के लिए अगले सप्ताह में खोल दिया जाएगा। लोगों को नगर निगम द्वारा सहयोग राशि जमा करके 24 घंटे के लिए बुक करा सकते हैं। अहमदपुर नियाजपुर मोहल्ले में बनाया गया सामुदायिक केंद्र भव्य रूप में विकसित किया गया है। इस सामुदायिक केंद्र में तमाम वह सभी सुविधाएं दी गई हैं, जो मैरिजलॉन को भी फेल कर रही हैं। इसके शुरुआत होते ही गरीब तबके के लोगों के पारिवारिक कार्यक्रम होना शुरू हो जाएंगे। बता दें कि तीन में दो छोटे सामुदायिक भवन के उद्घाटन हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।