Train Accident Claims Lives of Two Young Men in Muzaffarpur - Jalandhar Residents ट्रेन से कटकर साले-बहनोई की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTrain Accident Claims Lives of Two Young Men in Muzaffarpur - Jalandhar Residents

ट्रेन से कटकर साले-बहनोई की मौत

मुजफ्फरपुर के घोसवर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर दो युवकों मो. मेराज और मो. राजा की मौत हो गई। दोनों जेनरल बोगी के गेट पर बैठे थे, जब एक गिरा और दूसरे ने बचाने की कोशिश में गिर गया। दोनों जलंधर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 15 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर साले-बहनोई की मौत

मुजफ्फरपुर /सीतामढ़ी। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सेक्शन के घोसवर स्टेशन के आउटर के पास रविवार की रात ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों पंजाब के जलंधर सिटी स्टेशन में 14650 सरयु-यमुना एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में सवार हुए थे। हाजीपुर के बाद दोनों बोगी के गेट पर बैठे थे। झपकी आने से पहले एक गिरा, उसे बचाने में दूसरा भी ट्रेन से गिर गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। शव के पास से बरामद सामान और आईकार्ड से दोनों की पहचान सीतामढ़ी के परिहार थाना के सिसवा निवासी मो. मेराज (36) और नेपाल के बरैज्ञा निवासी मो. राजा (28) के रूप में हुई। दोनों साला-बहनोई थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद रेल पुलिस ने लिखित आवेदन पर शव परिजनों को सौंप दिया।

जलंधर में सिलाई का काम करते थे दोनों :

मो. मेराज के पिता मो. हसमत ने बताया कि उनका बेटा अपने साला मो. राजा के साथ जलंधर में रहकर सिलाई का काम करता था। दोनों घर लौट रहे थे। बताया कि दोनों जेनरल बोगी के गेट पर बैठे थे। इस दौरान मो. मेराज को झपकी आई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिरने लगा। मो. राजा उसके बचाने के लिए लपका और दोनों एक साथ ट्रेन की चपेट में आ गए।

ट्रेन में सवार परिहार के लोगों ने दी जानकारी:

मो. हसतम ने बताया कि ट्रेन से परिहार के ही कुछ और लोग सफर कर रहे थे। उनलोगों ने घटना की जानकारी दी। इससे पूर्व शनिवार को जलंधर से चलने के पहले मेराज ने अपनी पत्नी को बताया था कि वह घर आ रहा है। रविवार की देर रात या सोमवार की सुबह तक पहुंच जाएगा। घरवाले दोनों का इंतजार कर रहे थे।

घटनास्थल से नहीं मिला मृतकों का मोबाइल:

रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि मो. मेराज और मो. राजा बहनोई-साला थे। हादसा के बाद मौके से दोनों का सामान और आईकार्ड पुलिस ने बरामद किया है। उनके पास से 10 हजार रुपये नकद भी मिले हैं। उनका मोबाइल घटनास्थल पर नहीं मिला है। मोबाइल बंद आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।