किसान को पीटने में एक परिवार के चार पर केस
Amroha News - अमरोहा। पुरानी रंजिश में किसान को घेरकर पीटा गया। लोगों को जमा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामले में महिला समेत चार

पुरानी रंजिश में किसान को घेरकर पीटा गया। लोगों को जमा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामले में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर जिवाई की है। यहां रहने वाले किसान धर्म सिंह सोमवार सुबह गांव में टहल रहे थे। आरोप है पुरानी रंजिश में मंदिर वाले चौराहे पर गांव निवासी हरपाल ने अपनी पत्नी शांति व बेटों बब्लू एवं अरविंद के साथ मिलकर घेर लिया। आरोपियों ने मारपीट कर ईंटे उठाकर हमला करने का प्रयास किया। शोर सुनकर गांव के लोगों को जमा होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।