माचिस न देने पर 10 मिनट में 2 लोगों को मार डाला, दिल्ली में सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा
उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक शख्स ने माचिस नहीं देने पर 10 मिनट के भीतर फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों की सिर पर वारकर हत्या कर दी। यह घटना 7 अप्रैल की रात की है। पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी बाबू को हिरासत में ले लिया।

उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक शख्स ने माचिस नहीं देने पर 10 मिनट के भीतर फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों की सिर पर वारकर हत्या कर दी। यह घटना 7 अप्रैल की रात की है। पुलिस ने सोमवार को डबल मर्डर के आरोपी बाबू को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर रविंद्र (परिवर्तित नाम) ने वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। रविंद्र परिवार सहित जहांगीरपुरी इलाके में रहता है। वह गुरुद्वारा नानक प्याऊ में हमेशा रात को लंगर खाने के लिए जाता है। 7 मार्च को बस नहीं मिलने की वजह से वह घर जाने के बजाय कृपाल आश्रम के पास फुटपाथ पर सो गया। रात करीब 2 बजे आरोपी बाबू ने लात मारकर किशोर को जगाया और बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी। किशोर के मना करने पर आरोपी आगे बढ़ गया। इसके बाद ग्रुप में बैठे तीन-चार लोगों से माचिस मांगने लगा। इस बीच उसका वहां बैठे लोगों से झगड़ा हो गया। आरोपी झगड़े के बाद वहां से चला गया, कुछ के बाद वापस आकर टाइल के टुकड़े से सतीश नाम के शख्स के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी न्यू पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड फुटपाथ की तरफ भागा। वहां भी उसने फुटपाथ पर सोए हुए एक शख्स से माचिस मांगी, मना करने पर उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।
इसके बाद डर की वजह से किशोर वहां से अपने घर चला गया। पंजाब के एक श्रद्धालु ने कृपाल आश्रम के पास फुटपाथ पर खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल सतीश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, मुखर्जी नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया। चूंकि दोनों घटना एक दूसरे से जुड़ी हुई थीं, इसलिए मॉडल टाउन थाने में एक ही एफआईआर दर्ज की गई। क्राइम और फोरेंसिक टीमों ने दोनों घटनास्थलों से मौके पर जाकर सबूत जुटाए। इसके साथ ही एसीपी रोहित गुप्ता की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं एसआई रवि कुमार की टीम ने जांच शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की सहायता से आरोपी बाबू को मॉडल टाउन इलाके से हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।