'टैरिफ वार में कोई विजेता नहीं होता', वियतनाम से शी जिनपिंग ने किसे दिया संदेश
- शी जिनपिंग का स्वागत वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर किया। ऐसे आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है। वहां ड्रम आर्ट ग्रुप के छात्रों ने परफॉर्म किया और महिलाओं ने चीन व कम्युनिस्ट पार्टी के लाल-पीले झंडे लहराए।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका से जारी टैरिफ वार पर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को उन्होंने दक्षिण-पूर्व एशिया का अपनी यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध या टैरिफ वार में कोई विजेता नहीं बनता। जिनपिंग ने वियतनामी और चीनी आधिकारिक मीडिया में छपे लेख में लिखा, 'व्यापार युद्ध या टैरिफ वार में कोई नहीं जीतता। दोनों देशों को मिलकर मल्टीलैटरल ट्रेडिंग सिस्टम, ग्लोबल इंडस्ट्रियल व सप्लाई चेन्स की स्थिरता और ओपन व कोऑपरेटिव इंटरनेशनल एनवायरनमेंट की रक्षा करनी चाहिए।' जिनपिंग ने यह बयान ऐसे समय दिया जब ट्रंप ने कुछ टैरिफ पर रोक लगाई है। हालांकि, चीन के ऊपर उन्होंने 145% टैरिफ बरकरार रखा है।
सिंगापुर के यूसुफ इशाक इंस्टिट्यूट के विजिटिंग फेलो न्गुयेन खाक गियांग ने कहा, 'शी जिनपिंग की यह यात्रा चीन को मौका देती है कि वो दक्षिण-पूर्व एशिया को दिखाए कि वह जिम्मेदार सुपरपावर है, जो ट्रंप के अमेरिकी विचारों से बिल्कुल अलग है।' बता दें कि हनोई में शी जिनपिंग का स्वागत वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर किया। ऐसे आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है। वहां ड्रम आर्ट ग्रुप के छात्रों ने परफॉर्म किया और महिलाओं ने चीन व कम्युनिस्ट पार्टी के लाल-पीले झंडे लहराए।
वियतनाम का दौरा चीन के लिए कितना अहम
चीनी राष्ट्रपति का दौरा भले पहले से तय हो, लेकिन अब ये टैरिफ फाइट की वजह से और अहम हो गया है। यह यह बीजिंग को अपने सहयोगियों को मजबूत करने और अमेरिका के हाई ट्रेड बैरियर्स का हल ढूंढने का रास्ता देती है। हनोई में शी जिनपिंग ने वियतनाम के कम्युनिस्ट पार्टी जनरल सेक्रेटरी तो लाम से मुलाकात की। उन्होंने वियतनाम के प्राइम मिनिस्टर फाम मिन्ह चिन्ह से भी मीटिंग की। दोनों पक्षों ने कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जिनके डिटेल्स अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी का ऑफिशियल माउथपीस न्हान दान है। इसकी रिपोर्ट में बताया गया कि चीन और वियतनाम 8 बिलियन डॉलर की रेलवे प्रोजेक्ट को फास्ट-ट्रैक करेंगे, जिसे फरवरी में मंजूर किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।