डॉ. शिवानी खेतान की पांचवीं पुस्तक अनस्क्रिप्टेड का विमोचन
- नई दिल्ली। प्रसिद्ध क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट, एक्सप्रेसिव आर्ट थेरेपिस्ट और मुदिता वेलनेस क्लीनिक की संस्थापक डॉ. शिवानी खेतान ने लोकायत आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी के दौरान अपनी पांचवीं पुस्तक अनस्क्रिप्टेड का विमोचन किया…

नई दिल्ली। प्रसिद्ध क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट, एक्सप्रेसिव आर्ट थेरेपिस्ट और मुदिता वेलनेस क्लीनिक की संस्थापक डॉ. शिवानी खेतान ने लोकायत आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी के दौरान अपनी पांचवीं पुस्तक अनस्क्रिप्टेड का विमोचन किया।
आधिकारिक रूप से पुस्तक का विमोचन अर्थली क्रिएशंस की संस्थापक हरप्रीत अल्लुवालिया, हेड न्यूट्रिशनिस्ट और मेटाबोलिक मैनेजर तरनजीत कौर, क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट, शिक्षक और प्रशिक्षक डॉ. सुनील प्रकाश व और कुसुम शर्मा एम्बेसडर, मुदिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि गोगिया (निदेशक, प्रभाव) ने किया।
डॉ. शिवानी ने बताया कि अनस्क्रिप्टेड वास्तविक जीवन की कहानियों, केस रिफ्लेक्शन, सौम्य हास्य और व्यावहारिक अभ्यासों का एक अनूठा मिश्रण है। पाठकों के लिए इसमें भरपूर सामग्री है। इस पुस्तक में डॉ. देवेंद्र शर्मा द्वारा कार्टून बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वन एलाइन पब्लिकेशन, सुमित सोलंकी द्वारा प्रकाशित पुस्तक अनस्क्रिप्टेड अब अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।