भूसे से भरा ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
Firozabad News - मक्खनपुर क्षेत्र में एक ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया, जिससे सवार युवक संतोष कुमार की मौत हो गई। 40 वर्षीय संतोष अपने खेत से भूसा लेकर घर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर गिर गया। हादसे के बाद लोग...

थाना मक्खनपुर क्षेत्र में भूसे से भरा ट्रैक्टर गड्ढे में असंतुलित हो कर पलट गया। जिससे उस पर सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। केशपुरा निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र राजेश कुमार अपने खेत से ट्रैक्टर मैं भूसा लादकर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में गांव के समीप एक गड्ढे में पहिया आने से ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर सवार संतोष नीचे गिरकर दब गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने भूसे को हटाकर किसी तरह से नीचे दब संतोष को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।