फायर रैली निकालकर मनाया अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के अग्निशमन केंद्र पर सोमवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में

शहर के अग्निशमन केंद्र पर सोमवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में प्राणों की आहूति देने वाले 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। सोमवार को एएसपी अरुण कुमार सिंह व मुख्य अग्निशमन अधिकारी यदुनाथ सिंह ने सभी फायर कर्मियों के साथ 66 दिवगंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए सेवा स्मृति दिवस मनाया। अग्निशमन केंद्र से एएसपी ने इमरजेंसी फायर इंजन मोटर बाइक, वाटर टेंडर, जीप टोइंग व्हीकल, ईसुजु सहित सभी अग्निशमन व रेस्क्यू वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी वाहनों ने ईशन नदी पुल, बस स्टैंड, तांगा स्टैंड, बड़ा चौराहा, सिंधिया तिराहा, करहल चौराहा, रेलवे स्टेशन, भांवत चौराहा पर रैली निकालकर जागरूक किया। इसके अलावा किशनी, कुसमरा, भोगांव व बेवर में भी फायर रैली निकालकर व पंपलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।