बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रही सरकार
Prayagraj News - बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाजपा सरकार उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। जिला पंचायत सभागार में विधायक डॉ. वाचस्पति ने उन्हें...

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज भाजपा सरकार उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। यह बातें बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने जिला पंचायत सभागार में सोमवार को आयोजित गोष्ठी में कहीं। इसके पूर्व विधायक बारा डॉ. वाचस्पति, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। बौद्ध भिक्षुओं ने प्रार्थना की। सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को नमन किया।
महाराणा प्रताप चौराहा से जिला पंचायत परिसर तक ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान रैली निकाली गई। संस्कृति विभाग ने जिला पंचायत परिसर में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर प्रदर्शनी लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।