वक्फ संशोधन कानून संवैधानिक : विजय कौशल महाराज
Muzaffar-nagar News - भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा और संजीव शंकर महाराज ने सोमवार को संत विजय कौशल महाराज का स्वागत किया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की सराहना की और वक्फ संशोधन कानून पर अपनी राय व्यक्त...

रुड़की रोड पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं आयुष बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा एवं महामृत्युंजय सेवा मिशन के संयोजक संजीव शंकर महाराज के आवास पर सोमवार को पहुंचे। संत प्रवर विजय कौशल महाराज ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार दोनों बहुत ठीक काम कर रही हैं। वक्फ संशोधन कानून के बारे में उन्होंने कहा कि जो कानून आया है वह संवैधानिक है लोकसभा द्वारा पास किया गया है, लेकिन इस समय जो देश में चल रहा है एक होता है व्यावहारिक पक्ष, एक होता है सैद्धांतिक पक्ष, एक होता है भावनात्मक पक्ष इन तीनों पक्षों को ध्यान में रखने के पास बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 400 500 वर्ष पूर्व मंदिर तोड़कर दूसरे धर्म के धर्म स्थल बनाए, वह तो पाप करके चले गए और हम भूल भी गए। मुझे लगता है बहुत प्राचीन घटनाओं को कुरेदना ठीक नहीं है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉक्टर सुभाष शर्मा, आशुतोष शर्मा, शलभ कौशिक, डा. श्वेता कौशिक, कु. जानकी कौशिक, डा. सुधीर दत्त भारद्वाज और रीता भारद्वाज ने उनकी अगवानी कर आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।