बाबा साहेब एक नाम नहीं बल्कि विचार है : रामनरेश
Mainpuri News - मैनपुरी। कलक्ट्रेट सभागार में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर वाद-विवाद गोष्ठी, सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कलक्ट्रेट सभागार में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर वाद-विवाद गोष्ठी, सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, डीएम अंजनी कुमार सिंह, सीडीओ नेहा बंधु, एडीएम रामजी मिश्रा ने बाबा साहेब के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि बाबा साहेब डा. आंबेडकर उस काल में पैदा हुए जिस काल में गरीबी, अशिक्षा, छुआ-छूत, पिछड़ापन चरम पर था। गरीबी से उठकर लंदन, अमेरिका में पढ़ाई कर चार विषयों में पीएचडी की, भारत रत्न की उपाधि मिली। बाबा साहेब एक नाम नहीं बल्कि विचार है, बाबा साहेब एक जाति के नेता नहीं बल्कि महान समाज सुधारक थे। महापुरुषों को जातियों में न बांटे यह प्रत्येक भारतवासी के गौरव के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भी अगड़ा-पिछड़ा-दलित की सोच देश की विकास की यात्रा में सबसे बड़ी बाधक है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि आज हम अपनी पढ़ाई, ज्ञान का उपयोग सबसे पहले स्वयं, परिवार के लिए करते हैं लेकिन बाबा साहेब ने अपने ज्ञान का उपयोग समाज सुधार में किया। जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि आज जो देश में व्यवस्था है, वह बाबा साहेब की देन है। उनके बनाए संविधान में सभी को बराबर का हक दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।