Fire Safety Week Celebrated in India Honoring Brave Firefighters अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFire Safety Week Celebrated in India Honoring Brave Firefighters

अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

Bijnor News - अप्रैल माह की 14 से 20 तारीख तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान, धामपुर में दिवंगत अग्निशामक कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस वर्ष की थीम 'एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

प्रतिवर्ष अप्रैल माह की 14 से लेकर 20 तारीख तक मनाया जाने वाला अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह ‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर के आदेशानुसार फायर स्टेशन धामपुर में दिवंगत जांबाज अग्निशमन कर्मियों को अधिकारियों एवं कर्मचरियों ने श्रृद्धाजंली दी। अग्निशमन सेवा सुरक्षा ही उन वीर अग्निशमन कर्मियों की वीरता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस वर्ष ‘एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करें थीम पर अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गई हैं। फायर स्टेशन धामपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धामपुर व नगीना दीपक के नेतृत्व में धामपुर नगर के मुख्य मार्गो, चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता रैली आयोजित कर आग से जागरूकता संबंध में पंम्मलेट वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में एफएसएसओ दीपक कुमार, एएसआई सत्यवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, फायर मैन पंकज कुमार, धर्मेन्द्र पवार, विनीत कुमार, मनीष कुमार, राजू कुमार, विशाल तोमर, राहुल सैनी, अभिषेक पटेल, सचित सूद तथा चालक निर्दोष कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।