नीमा ने 77 वें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास ढंग से मनाया
Rampur News - नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ने 77वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया। नैनीताल हाईवे पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. हरिओम ने चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। पदाधिकारियों...

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन का 77वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास से मनाया। रविवार की रात नैनीताल हाईवे स्थित एक होटल परिसर में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदक एवं यूनानी अधिकारी डा. हरिओम, विशिष्ट अतिथि डा. वीवी शर्मा, डा. पीके शर्मा, शाखा अध्यक्ष डा. पीके जैन, सचिव डा. वीके शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने चिकित्सा और चिकित्सकों के बीच आने वाली समस्याएं और समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। बाद में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. केबी सिंह, डा. एसके जनार्दन, डा. एसके शुक्ला, डा. योगेश कुमार, डा. सीडी ठुकराल, डा. हरिद्वार शुक्ला, सुदर्शन मदान, राजीव अग्रवाल, राजेश सैनी, नवीन जैन, डा. कुलविंदर सिंह बाजवा, डा. दिनेश चंद्रा, डा. शुभम शुक्ला, डा. शुभांशु जनार्दन आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव डा. वीके शर्मा द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।