राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार थे बाबा साहब अंबेडकर
बिहार वानिकी कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 136 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न वैज्ञानिक और एनएसएस के सदस्य...

मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार वानिकी कॉलेज एवं शोध संस्थान के प्रांगण में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हुआ, जिसका निर्देशन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मिजानुल हक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के हेड डॉ. प्रवीण कुमार ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. उमा कान्त सिंह, डॉ. अजीत कुमार मेडल, डॉ. शुचि कुमारी, श्रीमती प्रियंका, श्री चंदन कुमार रंजन एवं श्री चनेजय कुमार उपस्थित रहे।
सोमवार को बाबा साहब अंबेडकर की 136 वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में किला क्षेत्र स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और भारतीय संविधान को दागदार करने वाले फिरकापरस्त ताकतों को करारा जवाब देने का संकल्प लिया। वहीं बेलन बाजार स्थित पार्टी के अस्थाई कार्यालय में आयोजित एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर राष्ट्र निर्माण के एक अद्भुत शिल्पकार थे, लेकिन वर्तमान विध्वंसक राजनीति के इस दौर में देश के प्रधानमंत्री जहां देश को धार्मिक व जातीय उन्माद में झोंक बाबा साहब के सपनों पर कुठाराघात के समान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।