अंबेडकर जयंती पर पोलो मैदान में खेल प्रतियोगिता आयोजित
मुंगेर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला एथलेटिक संघ द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कृष्णा फिजिकल एकेडमी ने विजेता का खिताब जीता, जबकि...

मुंगेर, एक संवाददाता। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला एथलेटिक संघ, मुंगेर की ओर से पोलो मैदान, मुंगेर में भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों जमालपुर, धरहरा, फरदा, लालदरवाजा, कृष्णापुरी, नौवागढ़ी एवं तारापुर से लगभग 300 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुदास सागर, राणा यादव और सेवा-निवृत्त आरक्षी निरीक्षक महेश यादव ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में कृष्णा फिजिकल एकेडमी, जमालपुर ने 46 अंकों के साथ विजेता और धर्मवीर फिजिकल एकेडमी, धरहरा ने 31 अंकों के साथ उपविजेता का खिताब जीता। आयोजक द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार 3 किमी पुरुष दौड़ में चन्दन कुमार प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय एवं सौरभ कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 1 किमी महिला दौड़ में सरस्वती प्रथम, नेहा द्वितीय एवं सुमन तृतीय पर रहीं। जबकि, 4x400 मीटर पुरुष रिले दौड़ में प्रथम स्थान पर राजीव, संजय, विष्णु, सुमित, द्वितीय स्थान पर चंदन, गोलू, धीरज, अरजीत एवं तृतीय स्थान पर राहुल, माधव, रवि, गोलू रहे। इसी तरह से 4x400 मीटर महिला रिले दौड़ में
प्रथम स्थानपर मनीषा, वुरुरा, सरस्वती, सोनी, द्वितीय स्थान पर खुशबू, नेहा, ब्यूटी, नन्दी एवं तृतीय स्थान पर रुपम, सुमन, खुशी, वर्षा रहीं।
प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विजेता खिलाड़ियों को मुंगेर जिला फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार और राष्ट्रीय खिलाड़ीयों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में अनिल कुमार यादव, अरविंद कुमार, सोनू, गगन, अजीत रत्नम, कृष्णा और मनोज कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।