Pickup Van Accident in Simlong One Dead Two Injured असंतुलित पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPickup Van Accident in Simlong One Dead Two Injured

असंतुलित पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत

लिट्टीपाड़ा में एक पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन देवघर से बड़हरवा जा रही थी जब यह बड़ा मुड़जोड़ा के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 15 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
असंतुलित पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत

लिट्टीपाड़ा। एसं सिमलोंग ओपी क्षेत्र के सिमलोंग धरमपुर मुख्य सड़क बड़ा मुड़जोड़ा के समीप सोमवार को अहले सुबह एक पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन संख्या जेएच 15 एबी 1828 ट्रांसपोर्टिंग का सामग्री लेकर देवघर से सिमलौंग के रास्ते बड़हरवा जा रहा था। इसी दौरान बड़ा मुड़जोड़ा के समीप घुमावदार मोड़ पर असंतुलन होकर वाहन तीन पलटी मारते हुए पेड़ से टकरा गया। जिससे सरवा थाना क्षेत्र के देवपहाड़ी निवासी संदीप यादव 36 का घटना स्थल पर ही मौत हो गया। साथ ही वाहन में बैठे अन्य दो व्यक्ति देवपहाड़ी (देवघर) निवासी अशोक यादव 34 व टुनटुन यादव 30 गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।

सुचना मिलते ही सिमलोंग ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को ईलाज के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया। जहां प्रभारी डॉ. मुकेश बेसरा ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया। साथ ही चिकित्सक ने संदीप यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दोनों व्यक्ति को बेहतर ईलाज को लेकर पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक व्यक्ति की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया था। जिससे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गाड़ी को जब्त कर मामले कि जांच किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।