District Level SC ST Special Camp Launched in Mahisona Panchayat for Beneficiary Welfare एससीएसटी विशेष शिविर में लोगों की रही भीड़, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDistrict Level SC ST Special Camp Launched in Mahisona Panchayat for Beneficiary Welfare

एससीएसटी विशेष शिविर में लोगों की रही भीड़

एससीएसटी विशेष शिविर में लोगों की रही भीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 15 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
एससीएसटी विशेष शिविर में लोगों की रही भीड़

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के महिसोना पंचायत अंतर्गत मांझी टोला पश्चिमी भाग में सोमवार को जिला स्तरीय एससीएसटी को लेकर विशेष शिविर का उदघाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विशेष शिविर के माध्यम से भीम समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के टोलों में विशेष शिविर का आयोजन कर सरकार के विभिन्न योजनाओं से वंचित लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। शिविर में 5 लाभाथी को पीएचएच राशन कार्ड, 10 लाभार्थी को अंत्योदय राशन कार्ड, 10 लाभार्थी को जन्म प्रमाण पत्र, 4 लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड, दो लाभार्थी को मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी दी गई। इस दौरान पदाधिकारी के स्वागत में एससीएसटी के छात्रों ने स्वगात गगीत की प्रस्तुती दी। जबकि संगत में नवल कव्वाल व पंकज भारती के द्वारा विकास गीत गाए गए। वही सडकों पर अबीर व चुना से रंगोली बनाकर स्वागत किया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा पटना में भीम समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जिला पदाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किसी एक टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। यह अभियान 100 दिन तक लगातार चलेगा। विशेष शिविर के अंतर्गत इन टोलों में निवास करने वाले सभी वंचित लोगों को सरकार के 22 योजनाओं से लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा। इन 22 योजनाओं में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनवाड़ी में बच्चों का दाखिला, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड, वास भूमि बंदोबस्ती, हर घर नल की योजना, ग्रामीण पक्की नली गली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादित करना प्रमुख हैं। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रधान मंत्री आवास की डमी चाभी, अंत्योदय योजना का कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड आदि का वितरण किया गया। इससे पहले बीडीओ ममता प्रिया, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ गांव में घर घर जाकर लाभुकों को आवेदन देने को लेकर जागरूक किया। वही सिविल सर्जन डा. बीपी सिन्हा के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड बनाने व उसके लाभ के लिए आांख अस्पताल से जांच शिविर लगा कर कई बिमारी की जांच किया। उपरांत दवा भी दिया गया। आंगनवाडी सीडीपीओ के द्वारा पोशण से वंचित बच्चें की जानकारी लेते हुए छुटे हुए का आंगनवाडी केन्द्र पर नाम दर्ज कराने या संबंधित स्कूल में नाम दर्ज करवाने को लेकर जागरूक किया। जिला स्तरीय विशेष शिविर में महिसोना पंचायत के जनप्रतिनिधि गण, एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, एसडीसी शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रवि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नैंसी मुर्मू, आईसीडीएस डीपीओ वंदना पांडे, सभी बीडीओ, बीडब्लूओ, बीपीआरओ, बीएसओ, विकास मित्र, टोला सेवक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।