Husband Attacks Wife with Knife Arrested After Complaint पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया केस, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsHusband Attacks Wife with Knife Arrested After Complaint

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया केस

हिरणपुर के हाथकाठी छिटकापाड़ा में पति ने पत्नी उषा देवी पर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उषा ने थाने में पति कैलाश साहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 15 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया केस

हिरणपुर। एसं हाथकाठी छिटकापाड़ा में बीते तीन अप्रैल की देरशाम पति द्वारा पत्नी को चाकू से मारकर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर घायल महिला उषा देवी ने गुरुवार शाम को थाना में पति कैलाश साहा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी ने दिए शिकायत में कहा है कि बीते बुधवार देरशाम करीब आठ बजे गांव में ही स्थित अपने बहन बेटी के घर में बैठी हुई थी कि पति ने धारदार चाकू से उसपर हमला कर दिया। जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में ही घर के अंदर जाकर गेट को बंद कर अपना जान बचाई। पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दिया। उन्होंने शिकायत में ये कहा है कि इसके पूर्व भी उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहा था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।