एक माह पूर्व किए गए घाट निर्माण में दरार, नहीं हो रही जांच
पाकुड़ के तारानगर पंचायत में बिना सूचना बोर्ड के घाट का निर्माण किया गया है। सूखे तालाब में बने घाट में दरारें आ गई हैं। प्रशासन की जांच केवल खानापूर्ति तक सीमित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घाट...

पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत में बिना सूचना बोर्ड लगाए घाट का निर्माण किया गया है। सूखे तालाब में निर्माण किए गए घाट पर कई जगह दरार भी पड़ने लगा है। खबर प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है। जानकारी के अनुसार संग्रामपुर से तारानगर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे कुसमानगर गांव के पास बीच बहियार में सूखे तालाब में घाट का निर्माण कर दिया गया है। जबकि इस घाट से लोगों को किसी तरह का कोई सुविधा मिलने की संभावना कम है। इतना ही नहीं जैसे-तैसे निर्माण किए गए नये घाट पर दरार भी पड़ने लगा है। स्थानीय लोगों से जानकारी लेने पर बताया कि एक माह पूर्व ही घाट का निर्माण किया गया है, जबकि इस घाट की कोई जरूरत नहीं है। गांव के बिचौलिया सिर्फ सरकारी राशि का दुरूपोयग करने के उद्देश्य से जहां-तहां योजना उतार रहे है।
प्रशासनिक निर्देश का नहीं किया जा रहा पालन : वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया जाता है। परंतु योजना को जैसे-तैसे पूर्ण कराए जाने को लेकर कोई बोर्ड नहीं लगा रहे हैं। नियम के अनुसार कार्य चालू करने से पहले बोर्ड लगाने का प्रावधान है। योजना स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगाने के कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि घाट का निर्माण किस विभाग से किया गया है। कमीशन खोरी के चक्कर में बनाए गए योजना की जांच तक नहीं कर रहे है। इसपर लोग तरह-तरह का सवाल उठा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।