Ambedkar Jayanti Controversies Police Intervenes to Prevent Violence अंबेडकर जयंती पर बाइक रैली रोकने पर विवाद, दौड़ी पुलिस , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAmbedkar Jayanti Controversies Police Intervenes to Prevent Violence

अंबेडकर जयंती पर बाइक रैली रोकने पर विवाद, दौड़ी पुलिस

Mathura News - आंबेडकर जयंती पर पुलिस ने कई विवादों को संभाला। डहरुआ में बाइक रैली पर रोकने को लेकर कहासुनी हुई, लेकिन पथराव की खबर गलत थी। अगनपुरा में बाबा साहब के बैनर फाड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैला, तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 15 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर जयंती पर बाइक रैली रोकने पर विवाद, दौड़ी पुलिस

आंबेडकर जयंती पर जनपद की पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। कई बार विवाद को लेकर अफवाहें उड़ाई गईं। पुलिस की सूझबूझ से कई जगह मामला टल भी गया। थाना जमुनापार अंतर्गत गांव डहरुआ में भीमराव अंबेडकर की रैली निकाल रहे बाइक सवारों को रोकने को लेकर कहासुनी के साथ विवाद हो गया। इस दौरान पथराव की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मामला आपसी विवाद का निकला। सोमवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर गांव किनारई, तैयापुर के करीब डेढ़ दर्जन बाइक सवार युवक डहरुआ जमुनापार होकर बाइक रैली निकालने जा रहे थे, आरोप है तभी गांव डहरुआ में दूसरे पक्ष के लोगों ने गांव में होकर रैली निकालने को लेकर मना किया। इसी बात को लेकर दोनों ओर से कहासुनी के साथ ही गाली-गलौज हो गयी। विवाद बढ़ने पर पुलिस को किसी ने सूचना दी कि गांव डहरुआ में रैली निकाल रहे युवकों पर पथराव कर दिया है। जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सदर संदीप सिंह, सीओ सिटी भूषण वर्मा व प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर मामले की जानकारी की तो पता चला कि पथराव नहीं हुआ है। बताते हैं कि बाद में मामला शांत कर युवकों को वापस कर दिया। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ लड़के बाइक पर नारेबाजी करते जा रहे थे। डहरुआ में युवकों से वहां होकर निकलने को लेकर कहासुनी की। पथराव की खबर गलत थी। लोगों ने ही समझा-बुझा कर लडकों को वापस कर दिया।

---

अगनपुरा में बैनर-पोस्टर फाड़ने पर आक्रोश, तीन नाबालिग हिरासत में लिए

रिफाइनरी। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव अगनपुरा में भीमराव डॉ. अंबेडकर की जयंती से पूर्व रविवार की रात किसी ने बाबा साहब के बैनर और पोस्टर फाड़ दिया। सोमवार को जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। गांव का माहौल बिगड़ता इससे पहले ही सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार रिफाइनरी श्वेता वर्मा, थाना अध्यक्ष रिफाइनरी अजय वर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही बाबा साहब का नया पोस्टर चिपकाने के साथ बैनर लगाए गए।

सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया के गांव अगनपुरा में सोमवार को बाबा साहब की जयंती मनाई जानी थी। इसके लिए ग्रामीणों ने जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए थे। रविवार की रात गांव में टंकी पर लगे पोस्टर और बैनरों को कुछ लोगों ने उतार लिया और फाड़ दिया। सुबह ग्रामीण जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो बैनर और फटे पोस्ट देखकर उनमें आक्रोश फैल गया। जानकारी करने पर पता चला कि गांव के ही बघेल जाति के तीन नाबालिग लड़कों ने बाबा साहब का पोस्ट फाड़ा है। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और नए बैनर पोस्टर लगाए। बाबा साहब के बैनर पोस्टर फाड़ने वाले तीनों नाबालिक किशोर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।