लगातार हो रही आंधी व बारिश से किसान परेशान
लगातार हो रही आंधी व बारिश से किसान परेशान

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले भर में 10 अप्रैल से हो रही आंधी व बारिश के कारण लोगों को परेशानील का शबब बन गया है। खास कर किसानों की परेशानी बढ गई है। वही अब शहर वासियों को बिजली की टेंशन सताने लगी हैं तीन दिनों तक मेहनत के बाद अभी कई जगह बिजली चालू भी नही हुआ है। अब एलर्ट से टेंशन बढा दी है। रबी फसल गेंहु कटने के कगार पर तो कई के फसल कट कर बोझा बन चुका था। लेकिन आई इस आंधी ने तबाही मचा कर रख दिया। आंधी पानी के कारण रेलवे सेवा भी कई घंटे तक बाधित हो रही है। सोमवार को भी रिमझिम तो बारिश व आसमान की गढगडाहट के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के बाद 50 से 60 प्रति किलोमिटर की रफ़तार से हवा के साथ बारिश की सूचना के बाद जिले में किसानों को परेषानी बढा दी है। दोपहर बाद बदला मौसम व बारिश के कारण व्यवसायिक मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। लोग बारिश के कारण दुकानों एवं घरों में सिमटे रहे। लगातार हो रहे आंधी-तूफान और बारिश से अधिक नुकसान किसानों को ही हो रहा है। एक ओर जहां उनके फसल तहस नहस हो रहे हैं, वहीं उन्हें सरकार से कोई उम्मीद भी नजर नही आ रही है। बारिश से गेहूं की फसल को करीब 40 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के कारण कई खेतों में गेहूं की फसलें गिर गयी। खलिहान में रखे गेहूं के बोझे भी भींग गये। बारिश में भींगने से इन बोझों के दाने काले पड़ने की आशंका है। कुछ किसान गेहूं की कटाई में लगे थे। कुछ ने कटी फसल को खेतों में ही रखा था। दोनों स्थितियों में किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आंधी के साथ मूसलाधार बारिश एवं ओला गिरने से रबी, आम एवं सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। आंधी, बारिश के साथ ओला वृष्टि से गेहूं, चना एवं आम की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। आम के पेड़ से बड़ी मात्रा में टिकोले टूटकर गिर पड़े तो खेत में गेहूं की खड़ी फसल के साथ खलिहान में तैयारी के लिए रखे अरहर, गेहूं,चना की फसल तीन दिनों के अंदर दोबारा बारिश में भींग गया। बेमौसम बारिश में फसल भींगने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। लोग आवश्यक कार्य को लेकर छाता व बरसाती कपड़े का सहारा लेकर कार्य को निपटाते देखे गए। बारिश के कारण मुख्य सड़क मार्ग छोड़कर गलियों एवं नालियों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। शाम में बारिश थमने पर लोगों ने राहत की सांस ली। किसान की जीविका का एकमात्र आधार कृषि ही है। किसान के फसल में आम व गेहूं के फसल बर्बाद हो गया। जिले में आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश अपना जोर दिखा रही है। आंधी और तूफान के साथ बारिश से किसानों के माथे पर एक बार फिर से शिकन देखा जा रहा है।
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार 15 अप्रैल को भी आंधी एवं बारिश की संभावना जताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।