Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Cubs Found in Khanpur Magho Village Authorities Advise Caution
गुलदार के चार शावक मिलने से ग्रामीणों में दहशत
Bijnor News - सोमवार को खानपुर माघो गांव में अमरसिंह के खेत में चार गुलदार के शावक मिले। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शावकों को वहीं पर रखा गया ताकि मादा गुलदार उन्हें ले जा सके। ग्रामीणों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 02:34 AM

थाना मंडावर क्षेत्र के गांव खानपुर माघो उर्फ तिमरपुर निवासी अमरसिंह के खेत में सोमवार को गुलदार के चार शावक मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग के दरोगा रचित मौके पर पहुंचे। चारों शावकों को खेत में ही रखवा दिया है ताकि मादा गुलदार शावक न दिखाई देने पर अक्रामक न हो जाए। ग्रामीणों और किसान को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वन विभाग दरोगा रुचित चौधरी ने बताया कि चारों शावक गुलदार के हैं और चारों को वहीं पर रखवा दिया गया है जिससे मादा गुलदार उन्हें उठाकर ले जाए। शाम को वहां पर जाकर कैमरे लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।