Tragic Accident Biker Dies and Brother Seriously Injured in Car Collision कार-बाइक की टक्कर में छोटे भाई की मौत, बड़ा घायल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident Biker Dies and Brother Seriously Injured in Car Collision

कार-बाइक की टक्कर में छोटे भाई की मौत, बड़ा घायल

Bijnor News - बाइक और कार के बीच टक्कर में जुबैर अहमद की मौत हो गई और उसके बड़े भाई मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाई शादी में शामिल होने के लिए बढ़ापुर आए थे। हादसा बढ़ापुर-कोटद्वार मार्ग पर हुआ, जहां बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
कार-बाइक की टक्कर में छोटे भाई की मौत, बड़ा घायल

बाइक में कार की साइड लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सगे भाई तीन दिन पहले बढ़ापुर शादी में शामिल होने आए थे। थाना किरतपुर निवासी जुबैर अहमद व मोनू पुत्रगण मसीउल हसन तीन दिन पहले बढ़ापुर एक शादी में शामिल होने आए थे और यही पर अपनी रिश्तेदारी में ठहरे हुए थे। सोमवार को जुबैर बड़े भाई मोनू के साथ बाइक से उत्तराखंड के गांव स्नेह में घूमने जा रहा था वही कार से उनके रिश्तेदार भी घूमने जा रहे थे।

बढ़ापुर-कोटद्वार मार्ग पर जंगल में कैंची के मोड़ पर कार की बाइक में साइड लग गई और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर जुबेर 32 वर्ष की मौत हो गई। जबकि मोनू की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जुबैर के एक आठ माह की बच्ची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।