Mysterious Death of Cyber Cafe Operator in Motipur Sparks Murder Investigation साइबर कैफे संचालक की संदिग्ध हालत में मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMysterious Death of Cyber Cafe Operator in Motipur Sparks Murder Investigation

साइबर कैफे संचालक की संदिग्ध हालत में मौत

मोतीपुर के साइबर कैफे संचालक संजय कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। डीएसपी का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
साइबर कैफे संचालक की संदिग्ध हालत में मौत

मोतीपुर। थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर स्थित साइबर कैफे के संचालक संजय कुमार (37) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसआई मनीष कुमार और दिनेश सिंह ने छानबीन की। उसके गले पर गहरे जख्म के निशान हैं। परिजनों ने एक साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी और थानेदार राजन कुमार पांडेय ने घर एवं प्रखंड मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है। संजय पूर्वी चंपारण जिले के सपही तुरकौलिया निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र था। योगेंद्र के साले राकेश कुमार ने हत्या की आशंका जताई है। थानेदार ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।