साइबर कैफे संचालक की संदिग्ध हालत में मौत
मोतीपुर के साइबर कैफे संचालक संजय कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। डीएसपी का कहना...

मोतीपुर। थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर स्थित साइबर कैफे के संचालक संजय कुमार (37) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसआई मनीष कुमार और दिनेश सिंह ने छानबीन की। उसके गले पर गहरे जख्म के निशान हैं। परिजनों ने एक साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी और थानेदार राजन कुमार पांडेय ने घर एवं प्रखंड मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है। संजय पूर्वी चंपारण जिले के सपही तुरकौलिया निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र था। योगेंद्र के साले राकेश कुमार ने हत्या की आशंका जताई है। थानेदार ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।