Temporary Encroachment Removal in Amba Market to Ease Traffic Issues अंबा बाजार से हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण, चली जेसीबी, पेज 4 लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTemporary Encroachment Removal in Amba Market to Ease Traffic Issues

अंबा बाजार से हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण, चली जेसीबी, पेज 4 लीड

सीओ, आरओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, सड़क किनारे बनी नाली के बाहर के अतिक्रमण को हटाया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 17 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
अंबा बाजार से हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण, चली जेसीबी, पेज 4 लीड

अंबा बाजार के सभी मुख्य पथों से गुरुवार को अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई सीओ चंद्र प्रकाश, आरओ सुमन कुमार, थानाध्यक्ष राहुल राज समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में हुई। अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले माइकिंग कराई गई और लोगों को स्वेच्छा से सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया। इसके लिए दोपहर तक का वक्त दिया गया। दोपहर बाद प्रशासन में जेसीबी मंगवाई और सड़क से अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया। इस क्रम में ठेला-गुमटी हटाए गए। ओटा व ढाबा तोड़ा गया। दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त दिखी। सीओ ने बताया कि पिछले दिनों से सड़क जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे। इससे निजात दिलाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में वरीय अधिकारियों का भी निर्देश प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अंबा चौक के 200 मीटर के घेरे में किसी भी रोड में कोई वाहन खड़ा नहीं होगा। यदि ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध फाइन हो गई। इससे संबंधित निर्देश पुलिस को दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाजार सभी पथों में नाली बनी है। नाली पर या नाली के बाहर कोई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाली पर भी दुकान नहीं सजेंगी। बस व ऑटो को भी निर्धारित जगह पर लगवाया जाएगा। ऐसा करने वाले लोग दोषी माने जाएंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। सब्जी बाजार के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग सब्जी बाजार के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग ग्रामीणों ने की है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इस बाजार तक आने के दो रास्ते हैं। एक नवीनगर रोड से और दूसरा औरंगाबाद रोड से। दोनों रास्ते अतिक्रमण की चपेट में है। सब्जी का ठेला य ऑटो लेकर आने में नहीं बनता है। सीओ ने बताया कि सब्जी बाजार का भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। निर्धारित जगह पर लगवाया जाएगा बस और ऑटो प्रशासन के लोग अंबा बाजार के सड़क जाम की समस्या का निदान ढूंढ रहे हैं। इसके लिए उन्हें यह आवश्यक दिख रहा है कि चौक के समीप खड़े होने वाले बस और ऑटो वहां खड़े न हो। इसको लेकर औरंगाबाद रोड का बस स्टैंड देवी मंदिर के पास, नवीनगर रोड का बस स्टैंड बतरे नदी के पास, हरिहरगंज रोड का बस स्टैंड पीएनबी के समीप तथा देव रोड का बस स्टैंड किसी खाली जगह के समीप करने का विचार किया जा रहा है। सीओ ने बताया कि यह कार्रवाई भी जल्द की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।